Music

BRACKING

Loading...

मंडला : नैनपुर जनपद CEO आइसोलेशन से फरार /

www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़
मंडला। होम क्वारंटाइन किए गए जनपद सीईओ अपने शासकीय आवास नैनपुर में नहीं मिले। वे जबलपुर चले गए, जबकि उन्हें 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए गए थे। जनपद पंचायत नैनपुर में पदस्थ जीके जैन जनपद सीईओ विगत दिनों जबलपुर से नैनपुर लौटे थे। नैनपुर लौटने की सूचना स्थानीय प्रशासन को लगते ही जिला प्रशासन को अवगत कराया गया। 
इस पर कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया के निर्देशन पर जीके जैन को उनके ब्लॉक कॉलोनी स्थित शासकीय आवास में 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने निर्देश दिए गए। वहीं चिकित्सा विभाग के द्वारा बकायदा आवास के बाहर नोटिस चस्पा किया गया और 14 दिनों तक बाहर ना निकलने समझाइश व हिदायत दी गई। मंगलवार रात पड़ोस के लोगों का उनके आवास की ओर जब ध्यान गया, जब सीईओ के आवास में लाइट न जलते दिखाई दी। तब शंका होने पर डायल 100 को सूचना दी। 


वर्जन 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ