Music

BRACKING

Loading...

तेलंगाना से पहुंचे जिले के 31 श्रमिकों को खूंटी घाट में किया गया क्वॉरेंटीन


जांजगीर-चांपा ,7 मई ,2020/

  कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक के मार्गनिर्देशन में अन्य राज्यों से पहुंच रहे जिले के श्रमिकों को कोविड-19 के संक्रमण की सुरक्षा की दृष्टि से उनके गृह ग्राम में बने क्वॉरेंटीन सेंटर में 14 दिनों के लिए रखा जा रहा है। सेंटर पर भोजन, पानी एवं अन्य जरूरी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है। स्थानीय ग्राम पंचायत सचिव और पटवारियों को क्वॉरेंटीन  सेंटर का प्रभारी बनाया गया है । तहसील स्तर पर मानिटरिंग के लिए नायब तहसीलदारों को जिम्मेदारी दी गई है। तेलंगाना सरकार के द्वारा वहां राजमिस्त्री का काम करने जांजगीर-चांपा जिले से गए पामगढ़ के ग्राम खूंटी घाट के 31 श्रमिकों को बस के द्वारा भेजा गया। वे श्रमिक आज पामगढ़ पहुंचे। एसडीएम पामगढ़ श्री अनुपम तिवारी के मार्गदर्शन में इन श्रमिकों को खूंटी घाट के स्कूल भवन पर बनाए गए क्वॉरेंटीन सेंटर पर 14 दिनों के लिए रखा गया है। इन श्रमिको के पहुंचते ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।  सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य सामान्य पाया गया। क्वॉरेंटीन सेंटर पर निगरानी एवं मजदूरों को फिजीकल डिस्टेंस में रखने,स्वच्छता, आवास, भोजन,आदि अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संबंधितों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ