Music

BRACKING

Loading...

संक्रमित क्षेत्रों से आने वालों का हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण Shivpuri News


शिवपुरी। प्रदेश के रेड जोन से सामान लेकर शिवपुरी आने वाले ट्रक स्टॉफ का शनिवार को गुना नाके पर पुलिस व प्रशासन ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
क्योंकि यह स्टॉफ ना केवल रेड जोन से सामान लेकर आ रहा है, बल्कि रास्ते में अधिक किराया लेकर संक्रमित क्षेत्रों से सवारियां ढोकर ला रहे हैं।
आज सुबह एडीशनल एसपी गजेंद्र कंवर, शिवपुरी एसडीएम अरविंद वाजपेयी व ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह यादव अपने साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम लेकर गुना नाके पहुंचे। यहां पर लगाए गए टैंट में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही, लेकिन बड़ौदी क्षेत्र में खड़े ट्रकों का स्टॉफ वहां नहीं आया।
फिर ट्रक चालकों को पुलिस अपने साथ गुना नाके पर लेकर आई, जहां उनकी स्क्रीनिंग के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिनके स्वास्थ्य परीक्षण किए गए, उनमें दीपक पुत्र लखन सिंह निवासी म्याना, राजेश सिंह पुत्र मजबूत सिंह रावत खैरोना, शिवसिंह पुत्र महेश रावत खैरोना, दीपक पुत्र सीताराम ओझा आनंदपुर, दीपक पुत्र भरोसा विश्वकर्मा पचावला, गोविंद पुत्र जगदीश बाथम कोलारस, बंटी सिंह पुत्र हल्के सिंह तुलसीनगर, राजकुमार पुत्र लालाराम डोंढयाई, राकेश पुत्र लक्ष्मण बघेल श्रीपुरा, वीरेंद्र पुत्र प्रकाश बघेल श्रीपुर हैं।
चूंकि यह सभी ट्रक भोपाल, इंदौर से सामान लेकर शिवपुरी आए थे, तथा इन सभी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में ट्रक स्टॉफ कहीं संक्रमण का शिकार होने के साथ ही शिवपुरी में उसे ना फैला दे, इसलिए उनका आज स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया।
लालच के फेर में बैठा रहे सवारियां
पिछले एक पखवाड़े से इंदौर व अन्य कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में फंसे हुए लोग अपने घर आने के लिए ऐसे ही ट्रकों में सवार होकर आ रहे हैं। इन्हें कोरोना का संदिग्ध मरीज माना जा सकता है, जो ट्रक के अंदर स्टॉफ के नजदीक बैठकर आते हैं। चूंकि कई दिनों से लॉकडाउन में फंसे लोग मुंह-मांगा किराया देने को तैयार हैं, इसी लालच में ट्रक स्टॉफ उन्हें अपने साथ ला रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ