Music

BRACKING

Loading...

मध्यप्रदेश के गुना में पुलिस के द्वारा दलित परिवार पर बर्बरता इंसानियत को शर्मशार करने वाला व निंदनीय- संजय अजगल्ले



रायपुर/जांजगीर - छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव व जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष संजय अजगल्ले ने गुना मध्यप्रदेश में पुलिस के द्वारा एक दलित परिवार पर अत्याचार के विरोध दर्ज करते हुए कहा कि   मध्यप्रदेश पुलिस व प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर दलित परिवार को कर्ज लेकर तैयार की गई फसल को जेसीबी मशीन से बबार्द करके उस दम्पत्ति को आत्महत्या का प्रयास करने को मजबूर कर देना अति-क्रूर व अति-शर्मनाक। इस घटना की देशव्यापी निन्दा स्वाभाविक। सरकार सख्त कार्रवाई करे।
संजय अजगल्ले ने आगे बताया कि एक तरफ बीजेपी व इनकी सरकार दलितों को बसाने का ढिंढोरा पीटती है जबकि दूसरी तरफ उनको उजाड़ने की घटनाएं उनकी कथनी और करनी को दर्शाता है।
ये शिवराज सरकार प्रदेश को कहाँ ले जा रहा है ?
ये कैसा जंगल राज है ?
गुना में कैंट थाना क्षेत्र में एक दलित किसान दंपत्ति पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज।
यदि पीड़ित युवक का ज़मीन सम्बंधी कोई शासकीय विवाद है तो भी उसे क़ानूनन हल किया जा सकता है लेकिन इस तरह क़ानून हाथ में लेकर उसकी,उसकी पत्नी की,परिजनो की व मासूम बच्चो तक की इतनी बेरहमी से पिटाई,यह कहाँ का न्याय है?
क्या यह सब इसलिये कि वो एक दलित परिवार से है,ग़रीब किसान है? संजय अजगल्ले ने कहा कि क्या ऐसी हिम्मत इन क्षेत्रों में तथाकथित जनसेवकों व रसूख़दारों द्वारा क़ब्ज़ा की गयी हज़ारों एकड़ शासकीय भूमि को छुड़ाने के लिये भी शिवराज सरकार हिम्मत दिखायेगी ?
ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। इसके दोषियों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही हो , अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।
संजय अजगल्ले ने कहा कि बड़े बड़े दबंग भूमाफिया ना जाने कितनी ही शासकीय भूमि पर कब्जा जमाए बैठे है, लेकिन सख्ती के नाम पर ऐसी बर्बरता बस गरीबों के साथ ही होती हैं। युवा व सामाजिक नेता संजय अजगल्ले ने शिवराज सिंह चौहान सरकार को चेताते हुए कहा कि शिवराज सरकार कान खोलकर सुन ले आपके प्रदेश में जिस तरह दलित-आदिवासियों के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है वो बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जायेगा। हम देशभर के दलित, आदिवासियों को उनके साथ हो रहे अत्याचार पर एकजुट कर रहे है। ध्यान रहे सरकार की ईट से ईट बजा देंगे।
संजय अजगल्ले ने आगे कहा माँ-बाप पर लाठी बरस रहा है, मासूम बच्चे तड़प रहे हैं, लेकिन हैवानों को तरस नही आयी, कम से कम उन मासूमों मे अपनी औलाद को देख लेते।
आयेदिन इस मुल्क में हत्या होती है, लेकिन इंसाफ नही मिलता, शिवराज सिंह उन मासूमों के माँ बाप लौटाओगे? गरीबों की आह से डरते नही?

www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ