Music

BRACKING

Loading...

श्रीपुर चक में शिवनंदन पडरिया ने मेरी फसल पर ट्रेक्टर चलाकर बोनी कर दी: वीर सिंह लोधी की शिकायत



 शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीपुर चक से आ रही है। जहां एक गांव के ही एक युवक ने खेत जोतने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना इंदार में की। जहां पुलिस ने भी पीडित की शिकायत पर सुनवाई न करते हुए पीडित को भगा दिया।



पीडित का आरोप है कि मेरे पिता ने कहा कि हमें शिवनन्दन को ब्याज नही देना है वो उस खेत में फसल करगे और हम जब उनके पैसे वापस कर देगे तो दो हमारी जमीन को वापस कर देगे यह बात मेरे पिता ने मुझे बताई। मेरे पिता जी का करीब 15 साल पहले देहान्त हो गया या शिवनन्दन पडरिया 17 साल से जारीन जोतते चले आ रहे है इस साल बैसाख महीने में उसने शिवनन्दन पडरिया को 14000 / - रूपये वापस कर दिये और हमने अपनी जमीन को दो दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ