Music

BRACKING

Loading...

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाया जा रहा डोर टू डोर जन संपर्क अभियान

डभरा-मान.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूसरे कार्यकाल के गौरवशाली एवं ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरें प्रथम वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी डभरा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिसमें डभरा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पोता,आमानदुल्ला, सँकराली,चुरतेला, मुक्ता सहित आप-पास गांव में जा जाकर  संपर्क अभियान चलाया गया।साथ ही लोगों को मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। कहा कि मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल बहुत ही प्रभावशाली और चुनौती पूर्ण रहा है। इस अवधि मे जनादेश शासन की गति, सरकारी योजनाओं की अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, मजबूत बुनियादी ढाचा और दशकों से लटके मुद्दों के समाधान को उच्च प्राथमिकता दी गई। चुनौती पूर्ण इसलिए कि कोरोना वायरस और चक्रवाती चक्रवात ने जो अभूतपूर्व संकट खड़े किए, उससे जो दुख और विपदा आई। साथ ही भारी नुकसान हुआ। आज देश में एक निर्णय लेने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है, जो देशवासियों के लिए चिंता है।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य एवं वन स्थायी समिति के सभापति गगन जयपुरिया,युवा भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू जायसवाल,आशीष तिवारी,सुमित जैन,आलेख दुबे,पुष्पेंद्र अजगल्ले,डभरा मंडल अध्यक्ष घासीराम अग्रवाल, नेतराम चंद्रा, मालखरौदा मंडल अध्यक्ष चंद्र कुमार चंद्रा,कविशरण वर्मा,दीपक अग्रवाल डभरा भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्सहित कार्यकर्ता लोग शामिल हुए।

www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ