Music

BRACKING

Loading...

जीआरएमसी में 6 नवंबर से प्रवेश प्रक्रिया होगी शुरू, एमसीसी करेगा पहले राउंड लिस्ट जारी

  


 ग्वालियर विद्यार्थियों का मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने का इतंजार खत्म हो चुका है। मध्यप्रदेश् नीट-यूजी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार प्रथम चरण 6 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय (जीआरएमसी) के एडमिशन प्रभारी डॉ.केपी रंजन ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया का पहला चरण 6 नवंबर से शुरू होगा। इस साल 180 सीट्स पर ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही उम्मीदवार स्टेट कोटा के लिए रजिस्ट्रेशन एंड आवेदन 10 नवंबर तक कर सकते हैं। च्वॉइस फिलिंग 12 से 15 नवंबर तक रात 12 बजे तक कर सकते हैं। प्रथम चरण का सीट एलोटमेंट रिजल्ट 19 नवंबर को जारी की जाएगी। सूची के आधार पर विद्यार्थियों को मेडिकल/डेंटल कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन 20 से 28 नवंबर तक शाम 5 बजे तक जाना होगा।

आज एमसीसी प्रथम चरण लिस्ट जारी

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी(एमसीसी) पहले राउंड का रिजल्ट की सूची आज जारी करेगा। जिसके आधार पर विद्यार्थियों को 6 से 12 नवंबर तक आवंटित संस्थानों में एडमिशन लेना होगा। इसके बाद काउंसलिंग का दूसरा चरण 18 नवंबर से शुरू होगा। एमसीसी के आदेश अनुसार एम्स व राज्य के सरकारी कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ