ग्वालियर विद्यार्थियों का मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने का इतंजार खत्म हो चुका है। मध्यप्रदेश् नीट-यूजी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार प्रथम चरण 6 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय (जीआरएमसी) के एडमिशन प्रभारी डॉ.केपी रंजन ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया का पहला चरण 6 नवंबर से शुरू होगा। इस साल 180 सीट्स पर ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही उम्मीदवार स्टेट कोटा के लिए रजिस्ट्रेशन एंड आवेदन 10 नवंबर तक कर सकते हैं। च्वॉइस फिलिंग 12 से 15 नवंबर तक रात 12 बजे तक कर सकते हैं। प्रथम चरण का सीट एलोटमेंट रिजल्ट 19 नवंबर को जारी की जाएगी। सूची के आधार पर विद्यार्थियों को मेडिकल/डेंटल कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन 20 से 28 नवंबर तक शाम 5 बजे तक जाना होगा।
0 टिप्पणियाँ