शिवपुरी -ओबीसी महासभा शिवपुरी द्वारा रविवार को रावत धर्मशाला में छत्रपति साहू जी महाराज की 147वी जयंती मनाई गई। ओबीसी महासभा के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमंत यादव, एडवोकेट रामस्वरूप बघेल द्वारा बताया गया कि आरक्षण के जनक, पिछड़ा वर्ग के मसीहा समाज सुधारक साहू जी महाराज थे। उनकी जयंती पर उनके द्वारा समाज सुधार के लिए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया।
ओबीसी महासभा के संभागीय उपाध्यक्ष होतम सिंह बघेल ने बताया कि हमारे महापुरुषों द्वारा किए गए कार्यों को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए। अपनी आने वाली पीढ़ियों के सामने उनके कार्यों का उल्लेख करना चाहिए, जिससे हमारे आने वाले दलित पिछड़ा वर्ग के युवा उनके आदर्शों पर चल सके। इस अवसर पर अनिल कुशवाह, प्रकाश सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी महासभा सुरेश धाकड़ एडवोकेट, जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह रावत आिद मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ