शिवपुरी गरीबों के हक का राशन हजम करने वालों पर सिलसिलेवार आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने का सिलसिला जारी है। पांच मुकदमा दर्ज होने के बाद रविवार को तीन और प्रकरण दर्ज हो गए हैं। करैरा की बडोरा, पिछोर की मैहरोली और पोहरी में बैराड़ तहसील की रायपुर उचित मूल्य दुकान में धांधली सामने आई है। टीम द्वारा जांच के बाद मामले में तीन दुकानों के तीन सेल्समैन, एक समिति प्रबंधक और एक सहायक विक्रेता पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
खनियांधाना थाने में मुहारीकलां के सेल्समैन, सहायक विक्रेता और समिति प्रबंधक के खिलाफ पहला केस दर्ज हुआ। इसी दिन भौंती थाने में आसपुर सेल्समैन, फिर कोलारस में कोटानाका सेल्समैन और अगले दिन रिन्हाय सेल्समैन, सहायक विक्रेता और समिति प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज हुआ। अगली कड़ी में दिनारा थाने में वैसोराकलां सेल्समैन व समिति प्रबंधक पर केस दर्ज हुआ है। अब तक कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध हो गए हैं।
तीन दुकानों पर गड़बड़ी, सेल्समैन, प्रबंधक और विक्रेता फंसे
मैहरोली-पिछोर:सहायक आपूर्ति अधिकारी पिछोर पीसी चंद्रवंशी ने मायापुर थाने में मैहरोली के सेल्समैन पर 27 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने सेल्समैन भरत पाल पुत्र पर्वतसिंह निवासी मैहरौली के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत केस दर्ज कर लिया है। 26 जून को जांच के दौरान विक्रेता भरत पाल निवासी मैहरोली द्वारा उपभोक्ताओं को राशन सामग्री निर्धारित मात्रा से कम देने और अन्य अनियमितताएं पाई गईं।
प्राथमिक वनोपज सहकारी संस्था पिपरौदा उबारी द्वारा मैहरोली में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित की जा रही थी। यहां आदिवासियों ने बयानों ने कहा कि सेल्समैन ने राशन नहीं दिया है। रायपुर-बैराड़: कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पोहरी जगदीप सिंह लोधी ने बैराड़ तहसील की शासकीय उचित मूल्य रायपुर के सेल्समैन पुरुषोत्तम शर्मा और ऐचवाड़ा समिति प्रबंधक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। 24 जून को दुकान के भौंतिक सत्यापन में मौके पर कुछ नहीं मिला। जबकि ऑनलाइन शेष स्टॉक में रेग्युलर गेहूं 48.54 क्विंटल, पीएमजीकेएवाय गेहूं 63.65 क्विंटल, चावल 6.60 क्विंटल, नमक 1.09 क्विंटल, शक्कर 71.01 किग्रा, केरोसिन 698 लीटर होना चाहिए था। वहीं सेल्समैन ने भी खुद स्वीकारा कि अभी केवल 56.16% परिवारों को ही दो माह का राशन बांटा है।
बडोरा-करैरा: तीन महीने का राशन नहीं बांटा, विक्रेता व सहायक विक्रेता पर केस दर्ज...
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी करैरा रुपेंद्र प्रताप सिंह परमार ने करैरा थाने में उचित मूल्य दुकान बडोरा के सेल्समैन जसवंत सिंह यादव निवासी करैरा और सहायक विक्रेता जीवनलाल लोधी निवासी बडोरा के खिलाऊ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 3/7 के तहत केस दर्ज कर लिया है। अप्रैल, मई और जून का बिल्कुल राशन नहीं बांटा है। मौके पर टीम ने हितग्राहियों के बयान भी दर्ज किए, जिन्हें सेल्समैन द्वारा राशन नहीं दिया गया था। जांच रिपोर्ट के बाद करैरा पुलिस थाने में विक्रेता और सहायक विक्रेता के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
सुनाज-कोलारस: तीन महीने का रेग्युलर राशन सिर्फ रिकॉर्ड में बंटा, केंद्र का बांटा ही नहीं
कोलारस के सुनाज गांव की उचित मूल्य दुकान से कई लोगों को राशन नहीं मिला है। हितग्राही गोलू यादव (44462796) ने बताया कि उसे अप्रैल, मई व जून तीनों महीनों का रेग्युलर राशन नहीं मिला। जबकि रिकार्ड में 22 मई को रेग्युलर में मई 8 किलो गेहूं, जून का 16 किलो गेहूं, दोनों माह का 8 किलो चावल, 8 किग्रा मोटा अनाज और 25 मई को अप्रैल का 8 किलो गेहूं, 4 किलो चावल व 8 किलो मोटा अनाज बांटना दर्शाया है। हकीकत में यह मिला ही नहीं है। साथ ही केंद्र से जारी दो महीने का अभी रिकार्ड में भी नहीं बंटा है। वहीं सेल्समैन का ग्रामीणों ने झगड़ा करते हुए वीडियो बनाया है, जिसमें वह धक्कामुक्की करता दिख रहा है।

0 टिप्पणियाँ