Music

BRACKING

Loading...

नेशनल चैंपियनशिप भोपाल (एलएनसीटी) में आयोजित ड्रॉप रो बॉल में छत्तीसगढ़ प्रथम विजेता

 


(12 वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में विजेता बनी जांजगीर चांपा ( बिर्रा ) के खिलाड़ी) 

जांजगीर-12 वी जूनियर नेशनल चैंपियनशिप भोपाल (एलएनसीटी) में आयोजित किया गया था जिसमें भारत के 15 राज्यों ने भाग लिया था जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने ओवर ऑल चैंपियनशिप में प्रबल दावेदारी पेश करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें जांजगीर-चांपा जिला बिर्रा के खिलाड़ी निरंजन कश्यप, हिमांशु खूंटे, फूलेश्वर कौशिक ऐसे खिलाड़ियों के चलते छत्तीसगढ़ को ओवरऑल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही कोच प्रामिल यादव व्यायाम शिक्षक बिर्रा साथ ही प्रज्ञानंद डडसेना के नेतृत्व में बिर्रा के छात्रों ने अपना जौहर दिखाया साथ ही निरंजन कश्यप में फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को हार थमा दी और प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिमांशु खूंटे ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में मध्यप्रदेश को हार थमा दी और प्रथम स्थान प्राप्त किया फूलेश्वर कौशिक ने मिक्स डबल में तृतीय स्थान प्राप्त किया छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बिर्रा के प्राचार्य एफ.एल.साहू, के एल कश्यप ,व्याख्याता मीडिया प्रभारी जितेंद्र तिवारी , चित्रभानु पांडे , एकांश पटेल, अनिता दुबे, मनोज तिवारी शिक्षक तथा सभी ग्रामवासी ने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ