Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : करंट लगने से दो भाईयों ने गंवाई जान,

दो सगे भाईयों को लगा करंट, बचाने आया बुआ का बेटा भी आया चपेट में

कोलारस तहसील के तेंदुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमरौआ में इंद्रभान आदिवासी उम्र चार साल और राजभान आदिवासी उम्र छह साल तालाब के किनारे खेल रहे थे। तालाब के पास से बिजली की लाइन गुजरी हुई है। खेलते वक्त दोनों तारों की चपेट में आ गए। इस दौरान वहां उनका बुआ का बेटा उत्तम उम्र 22 साल भी मौजूद था। दोनों छोटे भाईयों को करंट लगता देख वह भी उन्हें बचाने के लिए पहुंचा और करंट की चपेट में आ गया। तेज करंट लगने से तीनों दूर फिंक गए। जब स्वजनों को इसकी सूचना लगी तो वे तीनों को लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने इंद्रभान और उत्तम को मृत घोषित कर दिया। वहीं राजभान का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ