Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : आईडी पासवर्ड ना देने पर सचिव को जान से मारने की मिली धमकी, महिला सरपंच का भतीजा कर रहा है सरपंची

महिला सरपंच का भतीजा कर रहा सरपंची - सचिव की सीईओ से शिकायत, मांगे जा रहे हैं आईडी पासवर्ड, न देने पर मिल रही हैं जान से मारने की धमकी 


बदरवास जनपद की मेघौनाबड़ा ग्राम पंचायत के सचिव ने महिला सरपंच के भतीजे पर गालीगलौच सहित जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। ग्राम पंचायत के सचिव ने इसकी लिखित शिकायत कोलारस जनपद सीईओ से की हैं।

मेघौनाबड़ा ग्राम पंचायत के सचिव पुरुषोत्तम कुशवाह का कहना हैं कि सरपंच गुड्डी बाई यादव का भतीजा शील कुमार यादव के द्वारा पंचायत में सरपंची की जा रही हैं। उसके द्वारा जो में कहूं वैसा करने की लिए धमकाया जाता रहा हैं। कई कार्य उसके कहने पर किये थे। शीलकुमार के द्वारा पंचायत पोर्टल के आईडी पासवर्ड की मांग की थी। जिसे देने से मना कर दिया था। इस बात से भड़ककर उसने जान से मारने की धमकी देते हुए मेरा मोबाइल छिना लिया था। फिर उसने नरेगा में लूज बोल्डर की डिमांड लगा दी थी। लेकिन बाद में मेरे द्वारा मस्टर को जीरों कर दिया गया था।  

इसी बात से नाराज होकर शील कुमार यादव द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। इतना ही नहीं शील कुमार के द्वारा मेरे बेटे को को भी धमकी दी हैं। इससे वह उसका परिवार डरा सहमा हैं। ऐसे में अगर वह पंचायत मुख्यालय जाता हैं तो उसके साथ घटना घटित हो सकती हैं। इसी के चलते आज उसने बदरवास जनपद सीईओ अरविन्द शर्मा से पंचायत में ना जाने की अनुमति प्रधान करने की भी गुहार लगाई हैं। इस मामले में बदरबास जनपद सीईओ अरविन्द शर्मा का कहना हैं कि सचिव द्वारा शिकायत दर्ज कराई हैं। उन्हें यह शिकायत पुलिस में भी दर्ज कराने की बात कही गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ