Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : विधायक के घर के बाहर बजा गाना, सुर्ख़ियों में _ बदमाशी क्या होती है आज तुझे बतला देंगे

 विधायक के घर के बाहर बजा गाना, सुर्ख़ियों में : मगरौनी में समर्थकों ने बजवाया-  "बदमाशी क्या होती है आज तुझे बतला देंगे", नरवर नाची बाल बालाएं 

शिवपुरी में भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त


जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव का जुलूस चर्चा का विषय बन गया है। 22 जनवरी को नरवर और मगरौनी में निकाले गए इस जुलूस में कुछ घटनाएं विवादों के घेरे में आ गई हैं।

नरवर के जुलूस में जहां स्वागत के दौरान बार बालाओं के नाचने की खबरें सामने आईं, वहीं मगरौनी, जो करेरा विधायक रमेश खटीक का गृह ग्राम है, वहां निकाले गए जुलूस में धमकी भरे गाने बजने के मामले ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। जुलूस में गाया गया गाना "जहां पर तेरा राज चले, वहां से तुझे उठवा लेंगे, बदमाशी क्या होती है आज तुझे बतला देंगे" विशेष रूप से सुर्खियां बटोर रहा है। 

विधायक और जिला अध्यक्ष का विवाद सुर्ख़ियों में -

गौरतलब है कि करेरा विधायक रमेश खटीक ने जसवंत जाटव को जिलाध्यक्ष बनाए जाने का विरोध किया था। ऐसे में उनके गृह ग्राम में इस प्रकार के गाने बजने से राजनीतिक तनाव और बढ़ने की संभावना है। यह घटना भाजपा के आंतरिक गुटबाजी को भी उजागर करती है। मामले ने जनता और पार्टी के भीतर हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि पार्टी नेतृत्व इस विवाद पर क्या रुख अपनाता है।

 स्वागत के दौरान बार बालाओं ने लगाए ठुमके - 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव के स्वागत समारोह में डांस और गाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती मंच पर बुंदेली गाने पर डांस करती नजर आ रही है। गाने के बोल "कछु करौ लेन-देन" को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। वीडियो नरवर जनपद पंचायत के अध्यक्ष के स्वागत मंच का बताया गया है। बता दें कि बुधवार को जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव नरवर पहुंचे हुए थे। जिनके स्वागत में यह मंच लगाया गया था।

"भाजपा जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव ने स्वागत समारोह को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई। यदि किसी जनप्रतिनिधि या संगठन के पदाधिकारी का इस प्रकार सम्मान होता है, तो यह उनके लिए गर्व की बात है।' उन्होंने कहा कि यह आयोजन उनके समर्थकों की पहल थी, जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ