Music

BRACKING

Loading...

पवन भार्गव मरीजों से खिलवाड़ बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र की सभी सुविधा ठप्प करोड़ों रुपये की इमारत में नहीं है कोई डॉक्टर।

पवन भार्गव l धीरज ओझा

19 नवंबर 2018 शिवपुरी बैराड़

बैराड़/तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जो सरकार ने लाखों रुपए खर्च कर के इमारत तो तैयार करा दी लेकिन जिसमें उपचार के डॉक्टर नहीं । बताया गया कि बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र में एक ही डॉक्टर दो जगह अपनी सेवाएं दे रहे हैं 4 दिन नहीं आये अस्पताल ऐं एन एम के भरोसे छोड़ा पूरा अस्पताल नगर के एक हॉस्पिटल में शासन प्रशासन की अनदेखी कारण यहाँ पर कोई ध्यान दिया जाता जानकारी के अनुसार दिनेश जाटव निवासी सकतपुर जो रात्रि के समय कुए से निकल रहा था पैर फिसलने से कुए में गिर गया जिसकी सूचना परिवार वालो को लगी कुए से बाहर निकाल कर तत्काल बैराड़ अस्पताल लाये जिसमें बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र की अनियमितताओ के कारण उसका उपचार नाम जब सुबह 9 बजे हमारे एंटी करप्शन न्यूज और पुष्पांजलि के रिपोर्टर ने ये हाल जाना तो दिनेश की पत्नी ने  बताया कि में और मेरे परिवार वालो  अपने पति को रात  को लगभग 10:30 बजे से लेकर बैठे हैं लेकिन यहां उपचार सम्बधी कोई डॉक्टर नहीं आया और न हीं किसी हमे दवाई दी ।
यहां पर पहुंले होम्योपैथिक डॉ थे पदस्थ थे  लेकिन कर्मचारियों की मनमानी के चलते पर उनका स्थानातरण बैराड़ से पोहरी करा दिया बो भी नहीं जो होम्योपैथी रूम का नहीं निकलता ताला।
चार दिन से नहीं आये डॉक्टर कंपाउंडर बाबुओ के भरोसे छोड़ दिया अस्पताल।

पीने के पानी की टंकी की देखी तो लार्वा युक्त भरा पानी पनप रहे कीटाणु  मरीज जिस टंकी से पानी पीते उस टंकी की महीने तक कि होती सफाई।जो सात से आठ दिन में एक बार भरबाई जाती है।

सही से जांच की जाए तो बहुत सी चीजें मैं भ्रष्टाचारी लापरवाही देखी जाएगी इस तरह लापरवाही सामने आ रही है सरकारी महकमा मरीजों से किस तरह खिलवाड़ कर रहा है यह तो बानगी भर है बाकी का अगर और सही से जांच की जाए तो बहुत सी चीजें मैं भ्रष्टाचार एवं लापरवाही देखी जाएगी

इनका कहना
में अभी पोहरी हूँ आप मरीज को पोहरी अस्पताल में भिजा दो में यहाँ देख लूगाँ।
डॉ. पवन कुमार गुप्ता
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैराड़

एंटी करप्शन न्यूज़ शिवपुरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ