*बिर्रा-छत्तीसगढ़ भर में प्रसिद्ध मां डोकरी दाई की पावन धारा ग्राम घिवरा से रामदयाल साहू टेलर्स द्वारा मुफ्त में मास्क का सिलाई करके कोरोना महामारी को देखते हुए इनके मन में लोगो के प्रति सेवा करने की भावना जागृत हुई उन्होंने मुफ्त में सिलाई करने का विचार बनाया और लोगों को मुफ्त में मास्क सिलाई कर वितरण कर रहे हैं इससे लोगों में हर्ष ब्याप्त हैं!*
0 टिप्पणियाँ