Music

BRACKING

Loading...

प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया सर्किल जेल का निरीक्षण

 ब्रज रावत
 प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री विनोद कुमार के द्वारा गत दिनों सर्किल जेल शिवपुरी का निरीक्षण किया गया, जिसमें उनके साथ जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अर्चना सिंह, प्रथम जिला न्यायाधीश शिवपुरी श्री शिवकांत गोयल, सप्तम जिला न्यायाधीश शिवपुरी श्री अमित कुमार गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवपुरी श्री सज्जन सिंह सिसौदिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार चढार उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम महिला बैरिक का निरीक्षण किया गया, जिसमें उपस्थित महिला बंदियों से उनके स्वास्थ्य और उनके साथ रहने वाले 03 बालकों को मिलने वाले पोषण आहार के संबंध में पूछताछ की तत्पश्चात सेक्टर 1 व सेक्टर 2 के समस्त विचाराधीन व सजायाफ्ता बंदियों से विधिक सहायता, स्वास्थ्य, भोजन एवं बंदियों की समस्याओं के बारे में चर्चा की जिसके परिणाम स्वरूप कुछ बंदियों ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याऐं बताई जिसमें से प्रमुख रूप से एच.आई.व्ही. रोग से ग्रसित व्यक्तियों ने ग्वालियर जेल ट्रांसफर करने की मांग की। 
साथ ही कुछ बंदियों ने किडनी की समस्या की बात कही, कुछ बंदियों ने आंख से कम दिखना, आँख से पानी आना, कम सुनाई देना दांत में दर्द होना, अंडकोष में सूजन होना आदि समस्याऐं बताई। कुछ बंदियों ने भोजन के संबंध में बताया कि उन्हें कच्ची रोटी उपलब्ध कराई जाती है, कुछ बंदियों द्वारा बताया गया कि उनके परिवारजनों से मुलाकात कम समय के लिए कराई जाती है। 
प्रधान जिला न्यायाधीश श्री विनोद कुमार ने तत्काल विधिक सहायता की मांग करने वाले बंदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने के निर्देश विधिक सेवा प्राधिकरण को दिये। साथ ही बंदियों द्वारा बताये जाने वाली अन्य समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए जेलर श्री दिलीप सिंह को निर्देश दिये तथा बंदियों की मुलाकात के लिए नियमानुसार समुचित समय उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान समस्त बंदियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित योजना सक्षम एवं निशुल्क विधिक सहायता नियम 2018 एवं विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 अंतर्गत प्रदान की जाने वाली निशुल्क विधिक सहायता एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 265क अंतर्गत उपबंधित प्रावधान प्ली बारगेनिंग विषय पर विधिक जानकारी दी गई। इस अवसर पर शिवपुरी जेलर श्री दिलीप सिंह व पैरालीगल वालेंटियर्स श्री अमन सिंह एवं अमित दागी उपस्थित रहे।
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ