Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri yatayat : नवरात्रि के लिए यातायात के नऐ नियम,इन रास्तों से होकर आयेगी मां दुर्गा

शिवपुरी  यातायात पुलिस ने बनाया रोड़ प्लान जिससे नवरात्रि महोत्सव मे मां दुर्गा जी मूर्ति लाने ले जाने में सुगमता बनी रहे

आज 03/10/24 को नवरात्री के अवसर पर फिजीकल रोड से दुर्गा माता की मूर्तियों को अत्यधिक संख्या में श्रध्दालुगण अपने अपने वाहनों से लेकर जायेंगे। आमजन के सुगम यातायात में कोई परेशानी न आये इस हेतु दिनांक   03/10/2024 को यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है। 

1. मूर्तिया ले जाने वाले सभी प्रकार के वाहन दो बत्ती चौराहा से होकर अथवा करौदी सम्मेल होकर साईंस कोलेज शिवमंदिर वाले रास्ते से होते हुए परशुराम चौराहे से फिजीकल रोड पर प्रवेश करेंगें। दो पहिया वाहनों के अतिरिक्त अन्य प्रकार के वाहनो का धर्मवीर घाटी होकर फिजीकल रोड पर प्रवेश वर्जित रहेगा। 

2. मूर्तिया लेने के उपरान्त सभी श्रध्दालुगण अपने वाहनों को धर्मवीर घाटी होकर पुराना बस स्टैण्ड माधव चौक अथवा दो बत्ती चौराहे होकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगें। कोई भी वाहन मूर्ती लेने के पश्चात वापस परशुराम चौराहे की ओर नही जायेगा। 

3. समस्त स्कूली बसें एवं स्थानीय निवासियों के वाहन भी परशुराम चौराहे होकर ही फिजीकल रोड पर आ सकेंगें, धर्मवीर घाटी होकर फिजीकल रोड की तरफ दो पहिया वाहनों को छोडकर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। 

               यातायात पुलिस सभी आमजन से अपील करती है कि उपरोक्त व्यवस्था संचालन में सहयोग करें एवं यातायात नियमों का पालन करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ